26 जनवरी के दिन 26 रक्तदान,सर्वधर्म रक्तदाता सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविरआयोजित
रिपोर्ट -शत्रुहन प्रसाद साहू
भाटापारा -दबंग केसरी -गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सर्वधर्म रक्तदाता सेवा संस्थान के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमे संस्था के सदस्यगण के द्वारा 26 जनवरी के दिन 26 लोगो के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया गया जिसमे उपहार स्वरूप रक्तदाताओं को हेलमेट देकर यातायात के नियमो का पालन करने का सुझाव दिया गया जिसमे प्रथम रक्तदान ज्ञानेश्वर रजक , दीपक साहू ,रितेश शर्मा ,शुभम जैन प्रखर शर्मा , अभिषेक मिश्र, गौतम जैन,दीपांशु गुप्ता , आदि जिसमे संस्था के संरक्षक विवेकराज सिंह ठाकुर ,प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुर्रे , संस्थापक कृष्णकांत कुर्रे ,सोशल मीडिया प्रभारी साहिल कुर्रे, चौहान साहू ,राजीव , निखिल पटेल , दीपक ,केशव ,अन्य सभी लोगो ने अपना कीमती योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।