कंपोजिट विद्यालय हरगढ़ में शिक्षक संकुलन की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट सतीश
जिगना। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरगढ़ में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजित सिंह की अध्यक्षता में न्याय पंचायत अस्तरी हरगढ़ में मासिक शिक्षक संकुल की बैठक की गई ,जिसमे निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और बैठक में सर्व सम्मति से पांच बिन्दु पर सहमति दी गई।
1=शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन और कार्य विभाजन
2=संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का उपयोग
3=छात्रों का आकलन एवं उपचारात्मक शिक्षण
4=सामुदायिक सहभागिता एवम् अभिभावक के साथ संपर्क
5=शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय सम्बंध
बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार यादव, पीयूष मिश्रा,विवेक पाण्डेय,विजय कांत पाण्डेय,अजय कुमार पाण्डेय,लाल बहादुर यादव,मनबोध मिश्रा,राम श्रृंगार यादव,कुश कुमार,अशोक कुमार सिंह,आलोक कुमार शर्मा,नीरज कुमार तिवारी,अजय कुमार पटवा,फहरीन नजमी,आशुतोष रंजन,मनोज कुमार राय आदि रहे।