शराब के नशे में धुत युवक – युवतियों का देर रात सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामेबाजी गस्त पॉइन्ट होने के बावजूद नही लगी पुलिस को भनक

रिपोटर संजीव तिवारी
न्यायधानी बिलासपुर में पेट्रेशियन होटल के इल्यूम बार के सामने शराब के नशे में युवक-युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामेबाजी करने का मामला सामने आया है। गस्त पॉइंट होने के बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। दरअसल, बार से निकलते समय लड़कियों पर कमेंटस करने को लेकर कुछ लड़कों से विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान युवक-युवतियां जमकर हंगामा करने लगे। इस बवाल का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें युवक के हाथ में बीयर की बोतल लेकर बवाल मचाते दिख रहे हैं। वहीं, युवतियां भी ड्रामेबाजी करती नजर आ रही हैं। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। हाई कोर्ट परिसर घटना स्थल से महज कुछ ही दुरी पर होने के बावजूद इस तरह की घटना का होना पुलिस पेट्रोलिंग को कमजोर होना बता रही है। इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने दो युवको की गिरफ़्तारी कर ली है। बिलासपुर शहर मे देर रात युवक युवतियाँ का घूमना आम बात सा हो गया है। बिलासपुर शहर मे सबसे ज्यादा बाहर से पढ़ने आयी युवतियाँ ही देर रात इन बारों मे शराब का सेवन कर देर रात युवकों के साथ घूमते नजर आती है। अब इन्ही कारण के कारण कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है, क्योकि इस पूरे घटनाक्रम होने के बाद भी न तो पुलिस द्वारा और न ही आबकारी विभाग अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गए है, बिलासपुर एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान मे आया है, मामले की जाँच की जा रही है। बार के मैनेजर से पूछताछ जारी है,
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं आबकारी विभाग के अधिकारि ने इस मामले मे कुछ कहने से इनकार कर दिया है।