उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र मे बिजली पानी की समस्या से जूझती लोरमी नगर पालिका की वार्ड नं 13 और 14 नगर वासी
रिपोर्टर रवि जायसवाल
लोरमी / दबंग केसरी/बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नगर पालिका लोरमी ।
लोरमी नगर पालिका बनने के बाद भी विकास कोसो दूर है। आज तीन दिनों से लाइट की समस्या हो रही है। वार्ड में कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
एक बार फिर विकास की गति में ब्रेक लग गया है पहले लाइट और पानी की समस्या को दूर करें फिर बाकी विकास का काम को देखे आज सुबह से लाइट नही है वार्ड में ।इससे बत्तर और क्या हो सकता है बिजली ऑफिस में कॉल करोगे तो सर से बात करो बोलते है।
उपमुख्यमंत्री जो खुद इस क्षेत्र आते और उनके क्षेत्र का यह हाल बहुत ही दुःखद हैं। कुझ दिन पहले लोरमी को पूरे छत्तीसगढ़ में विकास के लिए मॉडल के रूप में रखने कहा गया था क्या यही विकास मॉडल है।