कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली
रिपोर्ट अनिल अवदिया
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में समस्त सीईओ जनपद पंचायत, वॉटर शेड के अधिकारी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास, मनरेगा कार्य, वॉटर शेड कार्य, सामुदायिक पोषण वाटिका, 15वे वित्त आयोग के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
प्रधानमंत्री जनमन आवास की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्वीकृत, निर्माणाधीन, पूर्ण हो चुके आवासों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक जनपद सीईओ से पीएम जनमन आवास के संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समस्त जनपद सीईओ प्राथमिकता के साथ जनमन आवास के कार्यों को पूरा करें। जिसकी प्रगति प्रति सप्ताह देखी जाएगी। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने निर्देशित किया कि उपयंत्री एवं निर्माण कार्य में संलग्न अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें और कार्य पूर्ण होने के तिथि निर्धारित कर योजनागत कार्य करें। लक्ष्य प्राप्ति न होने की स्थिति में जिम्मेवारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मनरेगा कार्यों की समीक्षा
जिले में संचालित मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अगस्त माह की कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जियो टेगिंग में प्रगति लाएं। प्रत्येक स्तर पर लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें एवं आगामी कार्यों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें।
वॉटर शेड कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने वॉटर शेड के कार्यों की समीक्षा करते हुए मृदा संरक्षण, वृक्षारोपण, खेत तालाब, चैकडेम, अमृत सरोवर आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके कार्यों की विस्तार से रिपोर्ट बनाकर पेश करें। आगामी कार्यों के लिए योजना बनाएं।
15वे वित्त आयोग की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने 15वे वित्त आयोग के तहत जनपद पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत राशि के तहत कार्यों को पूरा करें।
अधिकारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन के मामलों को त्वरित निपटाया जाए। लापरवाही की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी जनपद सीईओ विशेष ध्यान रखें कि अधोसंरचना एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि आगामी कार्यां के लिए आगामी बैठक तक कार्य योजना तैयार हो, जिसके अनुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।