Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ और बाबू की कलेक्टर से की शिकायत

रिपोर्ट भगत राम शर्मा

सक्ती जिले के नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष ने सीएमओ पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएमओ और बाबू ने मिलकर छुट्टी के दिन कार्यालय से जरूरी दस्तावेज निकाल लिए। उन्होंने इस मामले में कुछ पार्षदों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है। उन्होंने सीएमओ पर ठेकेदारों से मिलकर बिना वर्क ऑर्डर के बैक डेट में चेक जारी करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, जैजैपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने सीएमओ व्ही.पी गहरवार और बाबू श्याम सुंदर साहू पर फर्जी तरीके से बैक डेट में चेक काटने और अवकाश के दिन कार्यालय से जरूरी दस्तावेज ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की है।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपनी शिकायत में बताया है कि नगर पंचायत का दो खाता बंधन बैंक मालखरौदा में खाता क्रमांक क्रमशः 50210029714723 और 50230003183319 है। जिससे सीएमओ व्ही.पी गहरवार और बाबू श्याम सुंदर साहू के द्वारा शासन की राशि का फर्जी और कुटरचना करके गलत तरिके से राशि का आहरण किया गया है। जिसकी जानकारी मांगने पर आनाकानी की गई और आवेश में आकर तुम्हारे खिलाफ जातिगत टिप्पणी कर झूठा एफआईआर दर्ज करा दूंगा कहा गया। जबकी मेरे द्वारा बंधन बैंक मालखरौदा का स्टेटमेंट मिलान करने से पता चला कि दिनांक 13 अप्रैल 2022 से दिनांक 31 जुलाई 2024 तक कुल 88 चेक लगभग राशि 1 करोड़ रूपये तक का दो-तीन फर्मों के नाम पर चेक जारी कर राशि नगद आहरण किया गया है। जिसकी जानकारी उक्त फर्म के लोगों को नही है। जो प्रथम दृष्टया अपराध की श्रेणी में आता हैं।

उन्होंने बताया कि श्याम सुंदर साहू के द्वारा दिनांक 31.08.2024 दिन शनिवार को शासकीय अवकाश के बाद भी भृत्य कमला बाई लहरे को कार्यालय के मुख्य गेट को खोलने को कहा गया और अन्य स्टाफ रूम की चाबी मांगी। जिसे देने से मना करने पर बाबू ने सीएमओ को फोन कर सारी बात बताई। जिसपर सीएमओ ने भृत्य कमला बाई लहरे को फोन पर डरा धमकाकर तत्काल चाबी देने को कहा गया। वहीं पर कार्यालय परिसर में पहले से उपस्थित पार्षद नरेन्द्र प्रजापति और उनके सहयोगियों द्वारा कमला बाई लहरे और राजकुमार खूंटे को चाबी देने के लिए गाली गलौज देते हुए दबाव डाला गया। तब डर कर कमला बाई लहरे द्वारा गेट और कक्ष क्रमांक 12 खोल दिया गया। जिसके बाद पार्षद नरेन्द्र प्रजापति के कहने पर श्याम सुंदर साहू ने सभी जरूरी नस्तीयों (फाईल, रजिस्टर, चेकबुक) आदि को अपने कक्ष क्र. 12 से निकालकर मोटर साइकिल से अपने साथी स्वच्छता कमांडो नंदू मेहरा को बैठाकर वहा से सीएमओ के निवास चला गया जिसकी फुटेज सी.सी.टी.वी. में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। जो संदेह उत्पन्न करता है।

अध्यक्ष ने आरोप लगाया है की सीएमओ जैजैपुर का स्थानांतरण मूल पर पर हो जाने के बाद भी अभी तक वे वहां नहीं गए है। उनके द्वारा अपने कुछ चहेते ठेकेदारों से मिली भगत कर बीना वर्क आर्डर के बैक डेट पर चेक जारी कर नगर पंचायत जैजैपुर की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। अध्यक्ष ने जांच कर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

वही इस संबंध में सीएमओ और बाबू ने कहा कि कोई फर्जी चेक नही काटा गया है। जो सामग्री क्रय की गई है, उसी का भुगतान किया गया है। अध्यक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है।

अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री से की थी शिकायत

गौरतलब है कि इससे पहले अध्यक्ष ने पूरे मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री अरुण साव से की थी। अध्यक्ष ने सीएमओ के ट्रांसफर की मांग की थी। जिसके बाद शासन ने आदेश जारी कर सीएमओ का ट्रांसफर किया था। लेकिन उसके बाद भी अभी तक सीएमओ वहां नहीं गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!