डग रोड स्थित शिवाजी बस्ती के रहवासियों कि अस्थाई पट्टों को स्थाई करने कि मांग
संवाददाता अक्षय राठौर
सुसनेर। सुसनेर के वार्ड 12 डग रोड स्थित शिवाजी नगर के रहवासियों के दुवारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधी पवन शर्मा के नेतृत्व में शासन दुवारा भूमिहीन परिवारों को भू अधिकार पत्र के माध्यम से वार्ड 12 के ही लगभग 43 परिवारो को दिनांक 8 अगस्त 2023 को अस्थाई पट्टे दिये थे जिनको अभी तक व्यवस्थित स्थानों पर जगह देने व अस्थाई पट्टों को स्थाई कर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी की गरीबो के कल्याण हेतु चलाई जारही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने की मांग को लेकर रहवासियों के दुवारा एक मांगपत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुसनेर के नाम आज अनुविभागीय कार्यालय में तहसीलदार विजय सेनानी को दिया गया। इस अवसर पर हितग्राही प्रभु लाल पिता मांगीलाल सुमन भाई पति प्रभु लाल जीतराम पिता बलराम किरण पति जेतराम,कमलाबाई पति कंवरलाल, रामप्रसाद पिता मूलचंद, लीलाबाई पति राम प्रसाद, बसंती लाल, संतोष हीरालाल सहित अनेक रहवासी उपस्थित थे।