शतरंज प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर छात्र हिमांशु लबाड का हुआ चयन*

पांढुरना – मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना के छात्र हिमांशु लबाड का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ है| शासकीय महाविद्यालय तामिया में आयोजित जिला स्तरीय महिला पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही महाविद्यालय के छात्र हिमांशु लबाड ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर के लिए टीम में अपनी जगह बनाई इस उपलब्धि पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी. एस. बिसेन , डॉ. शहनाज खान , डॉ. हर्षलता सोनटक्के, प्रो.ललित धुर्वे, प्रो. रामपाल कुमरे , क्रीड़ा प्रभारी प्रो.पंजाब सिंग, खेल अधिकारी श्री सूरज रामटेके, श्री भोजराज कराले तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने चयनित छात्र तथा पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |
रिपोर्ट_ सुरेश तनवानी