एनआरआई की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहारः पति के 200 टुकड़े करने की धमकी को लेकर जताई चिंता
रिपोर्टर सुमित कुमार
पिछले दिनों रूसी एनआरआई गौरव अहलावत को इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी द्वारा बंधक बनाने और 200 टुकड़े करने की धमकी के मामले में उनकी पत्नी काजिया अलावा ने चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी बात कही है।
काजिया इन दिनों अपने दोनों बच्चों के साथ मास्को में है। उसने वीडियो जारी कर रहा कि, पति गौरव को यहां से गए तीन माह हो गए हैं। हमारी उनसे सिर्फ फोन पर बात होती है। गौरव ने बताया कि उन्हें 200 टुकड़े करने की धमकी मिल रही है। हमें उनकी बहुत चिंता है। गौरव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए लेटर लिखा है। अभी रूस के प्रेसिडेंट से भी मदद मांगेंगे। उनको भी पत्र लिखेंगे।
मंगलवार को गौरव अहलावत कलेक्टर की जनसुनवाई में भी मदद के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि उनके साथ करोड़ों की शेयर्स की धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा।
इन्वेस्टर समिट के माध्यम से इंदौर में किया निवेश
2016 में हरियाणा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन्वेस्टर समिट के दौरान एनआरआई अहलावत ने इंदौर में निवेश किया था। अहलावत ने बताया कि इस निवेश के माध्यम से उन्होंने कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में कदम रखा और संजय जेसवानी के साथ मिलकर एक फैक्ट्री शुरू की, कुछ समय बाद जेसवानी ने धोखाधड़ी की।