विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल करनी भावा व हरगढ में हुई सम्पन्न

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। क्षेत्र के करनी भावा एवं हरगढ़ गांवों में बुधवार को संपन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में कुल 233 महिलाओं ने आवास के लिए पंजीकरण कराया। राशन कार्ड व उज्जवला गैस सिलेंडर तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। करनी भावा व हरगढ ग्राम के प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी संजय कुमार ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया। करनी भावा में 63 आवास के लिए तथा हरगढ़ गांव में 170 महिलाओं ने आवास के लिए पंजीकरण कराया। चौपाल में कुन्जा केशर वानी व आदि महिलाओ द्वारा जय देवी आंगनबाड़ी की काला बाजारी करने की सिकायत कि कहा कि एक साल से आज तक कभी नहीं पोसा हार बितरीत किया। पेंशन योजना के लाभार्थियों ने बताया कि तीन माह से धनराशि बैंक खाते में नहीं आ रही है। एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद पटेल प्रधान प्रतिभा मिश्रा सुरेंद्र विश्वकर्मा सेक्रेटरी सचिव प्रकाश चंद्र दुबे, अखिलेंद्र राज सिंह प्रधान प्रतिनिधि राजेश मिश्रा पंचायत सहायक अंजलि मिश्रा पंकज विश्वकर्मा, पशु पालन विभाग से बबलू यादव व सुमित कुमार स्वास्थ्य विभाग से सुबेदार सरोज अनिता देवी गुप्ता सोनल कुमारी जित बहादुर सिंह आदि रहे।