दो सगे भाइयों को मारना शराबी शिक्षक को पड़ा भारी एफआईआर पंजीबद्ध समझौता नहीं
संवाददाता, राधेश्याम भारती।
खबर सिंगरौली जिले के थाना चितरंगी अंतर्गत ग्राम बरहट से हैं जहां ग्राम बर्दी धौरहवा स्थित प्राथमिक पाठशाला का शराबी शिक्षक गंगेश्वर द्विवेदी को विश्वकर्मा परिवार के दो सगे भाई रोहित विश्वकर्मा अखिलेश विश्वकर्मा के साथ गुंडई पूर्वक मारपीट करना भारी पढ़ने के बावजूद भी बड़ी घटना करने की धमकी दे रहा है
बताया जा रहा है कि गंगेश्वर प्रसाद द्विवेदी पिता मानेंद्र धर द्विवेदी निवासी बर्दी थाना चितरंगी जो वर्तमान में प्राथमिक पाठशाला बर्दी धौरहवा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, ने अखिलेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा दोनों के पिता कृष्ण प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बरहट थाना चितरंगी ने बताये कि दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को हम लोग मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर रामजी जायसवाल के दुकान में सामान लेने जा रहे थे मोटरसाइकिल मेरा बड़ा भाई रोहित चला रहा था समय करीबन 6:00 बजे जैसे ही हम लोग अपनी मोटरसाइकिल से बरहट सरकारी अस्पताल के पास पहुंचे तो पीछे से धरौली तरफ से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 एम के 2767 से शराबी शिक्षक गंगेश्वर द्विवेदी अपने साथ सूरज तिवारी को बैठाकर अपनी मोटर साइकिल को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाया और हम लोगों के मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे हम दोनों भाई अपनी मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए और एक्सीडेंट से मेरे दाहिने पैर के घूठना के नीचे दाहिने पैर के पिंडूली व पंजे और एड़ी के ऊपर चोटे आई हैं इसके बाद जब हम दोनों भाई अपनी मोटरसाइकिल उठाने लगे तो शराबी शिक्षक गंगेश्वर द्विवेदी आकर हम दोनों भाई को मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए मेरे भाई के साथ हाथ मुक्का जूता से मारपीट करने लगा और शराबी का साथी सूरज तिवारी ने लाठी से मेरे भाई के पीठ पर तीन लाठी मारा फिर शराबी गंगेश्वर द्विवेदी मेरे को भी हाथ लात मुक्का जूता से मारने लगा सूरज तिवारी पिता प्राण पति उर्फ गोकर्ण तिवारी लाठी से मारा जिससे मेरे बाएं हाथ की कलाई और दोनों पैर के घूठना के पीछे चोटे आई हैं एक्सीडेंट के बाद मारपीट शिकायत के बाद चितरंगी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शराबी शिक्षक व सूरज तिवारी के ऊपर बीएनएस 2023 की धारा 281, 125 (ए), 296, 115 (2),3 (5) का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है
वहीं बताया जा रहा है एफआईआर दर्ज होने के बाद थाना में मौजूद शराबी शिक्षक गाली देते हुए बोला की रिपोर्ट कर दिए हो अब हम तुम लोगों का जीना हराम कर देंगे और दबंग शराबी शिक्षक हथियार लेकर पीड़ितों को मरने के फिराक में घूम रहा है पीड़ित पक्ष मीडिया से मिल ऑन कैमरा अपने साथ हुए अन्याय अत्याचार मारपीट सहित बताया हम लोग दहशत में जीने को मजबूर हूं चितरंगी पुलिस से सुरक्षा का गुहार लगाए हैं अब देखने वाली बात यह होगी पुलिस सुरक्षा कर पाती है या फिर और बड़ा घटना घटित होगी।