ग्राम पंचायत कड़ाई में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
रिपोर्ट आदित्य पाण्डेय
सारनी। विकासखंड बैतूल के ग्राम पंचायत कड़ाई में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 22 ग्राम पंचायतों के समिति अध्यक्ष और सचिवों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती दीपज्वलित एवं पूजा के साथ हुई, जो सकारात्मक ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक रही। कार्यक्रम में म.प्र. जल निगम पीईयू छिंदवाड़ा के प्रबंधक विजय बारेवार की विशेष उपस्थिति रही जिन्होंने जल के महत्व, इसके संरक्षण, और जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजना के सफल संचालन और रखरखाव पर भी प्रकाश डाला परियोजना प्रबंधक लीलाधर गडेकर ने समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने जल कर, अंशदान राशि और बैंक खातों के प्रबंधन के साथ-साथ योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दस्तावेजीकरण की विधि समझाई। वही संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने समिति सदस्यों को जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके कार्यों की जिम्मेदारी को विस्तार से समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ग्राम स्तर पर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन ही जल जीवन मिशन परियोजना की सफलता सुनिश्चित करेगा। यह प्रशिक्षण ग्राम स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस आयोजन से क्षेत्र में जल और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता और सहभागिता को नया आयाम मिलेगा, जिससे विकासखंड बैतूल के ग्रामों में जल जीवन मिशन की सफलता सुनिश्चित हो सकेगी। उक्त कार्यक्रम में विजय बारेवार प्रबंधक धनु उईके जनपद सदस्य ग्राम पंचायत टेमनी, योगेश इंगले उपयंत्री जन पंचायत बैतूल, गोविंद यादव (एस.क्यू.सी) संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल, लीलाधर गडेकर परियोजना प्रबंधक, नीरज उमरे परियोजना समन्वयक एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।