खबर का हुआ असर , नगर परिषद मानपुर को कचरा संवर्धन के लिए आवंटित की गई 5 एकड़ भूमि
रिपोर्टर राजा दिवाकर मिश्रा
*मानपुर=नगर परिषद मानपुर के ग्राम खुटार में खसरा नंबर 132/1 रकवा 5 एकड़ भूमि नगर परिषद मानपुर को कचरा संवर्धन के लिए माननीय जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश के बाद राजस्व विभाग द्वारा आवंटित की गई है बता दे की नगर परिषद मानपुर द्वारा नगर के अंदर से कचरा एकत्रित कर वार्ड नंबर 12 केवट बस्ती में आबादी के बीच फेंक जा रहा था जिसका आए दिन बस्ती वासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा था क्योंकि नगर से एकत्रित कचरा आबादी के बीच फेंकने से बीमारियों के फैलने का आशंका बनी रहती थी कई बार वार्ड पार्षद,रहवासियों और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा इस संबंध को लेकर नगर परिषद मानपुर में ज्ञापन दिया गया था और 181 में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन इन सब बातों का नगर परिषद के जिम्मेदारों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा था इसके बाद नई दुनिया समाचार ने वार्ड वासियों की समस्याओं को देखते हुए आबादी के बीच फेक जा रहे कचरे के विरोध में लगातार खबरों पर प्रकाशित करने पर जिला कलेक्टर उमरिया ने अपने मानपुर दौरे के दौरान आबादी के बीच फेक जा रहे कचरा का मौका मुआयना कर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए तहसीलदार मानपुर को जल्द से जल्द कचरा संवर्धन के लिए जमीन आवंटित करने के लिए निर्देश दिए गए थे श्रीमान के निर्देश के परिपालन में तहसीलदार मानपुर द्वारा ग्राम खुटार के खसरा नंबर 132/1रकवा 5 एकड़ भूमि नगर परिषद मानपुर को कचरा संवर्धन के लिए आवंटित कर दी गई है जिससे अब वार्ड क्रमांक 12 में आबादी के बीच कचरा ना फेंक कर आवंटित भूमि पर कचरा फेंकने का कार्य नगर परिषद द्वारा किया जाएगा वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती पुष्पा शारदा गौतम सहित सभी वार्ड वासियों ने कचरा संवर्धन के लिए भूमि आवंटित होने पर जिले के कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया है*