इटारसी पुलिस ने साइबर सुरक्षा के लिए लोगों को किया जागरूक
संवाददाता जितेंद्र मालवीय
इटारसी : इटारसी पुलिस ने साइबर सुरक्षा को लेकर सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली जिसमें निजी स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में इटारसी के रानी अवंती बाई हायर सेकंडरी स्कूल, सन एकैडमी हाइस्कूल, रेनबो पब्लिक हायर सेकंडरी, स्कूल जीनियस प्लानेट हायर सेकंडरी स्कूल, मदर टेरेसा हाइस्कूल ने हिस्सा लिया। इन स्कूल के 250 विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से नारे लगाकर संदेश दिया कि साइबर क्राइम बंद हो बंद हो, अपना ओटीपी किसी को नहीं दे, हर क्लिक हो सेफ, साइबर सुरक्षा अपनाएं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएं। इस अवसर पर एसडीपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने साइबर क्राइम के बचाव से संबंधित सावधानियों को सभी को बताया एवं बच्चों को मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम में निजी स्कूल से डॉ प्रताप सिंह वर्मा, शीलमन भिगारदिवे, अभिषेक सिंह सेंगर, ललित बँकवार, बरखा पटेल, अलका राजपूत, अंकिता चौधरी, नीलेश चौधरी, देवेंद्र चौरे, कंचना खंडारे, डॉली सारवान, तम्मन्ना अहिरवाल, सरिता सोनोने आदि शामिल रहे।