ग्राम पंचायत नन्देली वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती कीरित सुखीराम यादव निर्विरोध पंचनिर्वाचित हुई
रिपोर्टर साधन यादव
ग्राम पंचायत नन्देली विकास खण्ड पामगढ़ जिला जांजगीर से वार्ड क्रमांक 15 यादव मोहल्ला दैहाँन पारा से श्रीमती कीरित सुखीराम यादव निर्विरोध पंच निर्वाचित हुई- विदित हो कि ग्राम पंचायत नन्देली के अंतर्गत दैहान पारा(ब्यासनगर) मोहल्ला वार्ड नं.15 में यादव जाति के लोग रहते है जहां पिछले पंचवर्षीय से आपस मे सामजिक एकता बनाते हुए एक ही प्रत्यासी को निर्विरोध करते आ रहे है जो यादव समाज के लिए मिसाल बनती जा रही है।
गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन 2025 में आज नाम निर्देशन के लिए आखरी दिन था जिसमे वार्ड नं.15 से आम सहमति बनाकर यादव समाज के लोगो द्वारा अपनी एकता को बरकरार रखते हुए ओबीसी वर्ग महिला के लिए आरक्षित था जिसमे श्रीमती कीरित सुखीराम यादव को आम सहमति से निर्विरोध पंच पद हेतु नामांकन दाखिल कराया गया।आज शाम नाम निर्देशन समाप्ति पश्चात वार्ड से केवल एक ही प्रत्याशी होने की वजह से निर्विरोध घोषित किया गया।ततपश्चात श्रीमती कीरित सुखीराम यादव को मुहल्ले वासियो के द्वारा तिलक गुलाल लगाकर सम्मान किया गया ।श्रीमती यादव ने पूरे मोहल्ले के प्रत्येक घर में जाकर सबसे आशीर्वाद लिया और कहा कि मोहल्ले ने मुझे निर्विरोध पंच हेतु ग्राम पंचायत के विकास के लिए चुना है कोशिश करूंगी कि 5 साल मोहल्ले के विकास एवम समस्याओं के लिए सदा ततपर रहूंगी।
निर्विरोध पंच निर्वाचित होने पर मोहल्ले की ही पूर्व सरपंच श्रीमती दीपमाला मनोज यादव ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही वार्ड की समुचित विकास के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया है,इस अवसर पर श्रीमती कीरित यादव ने घर घर जाकर गुलाल लगाकर सभी का आशीर्वाद लिया और आभार व्यक्त किया उनके साथ भारी संख्या में मुहल्ले वासी उपस्थति रहे।