कबड्डी प्रतियोगिता पोटापारा ने बाजी मारी रामपुर उपविजेता उदघाटन समापन आकाश के हाथो
रिपोर्ट बंटी छतिसगढ़िया
ग्राम पंचायत लहरौद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दो रात्रि चलने वाली प्रतियोगिता में आस पास की बहुत सी कबड्डी टीमो ने भाग लिया जिसमें पोटापारा और रामपुर की टीमें फायनल में प्रवेश किया और पोटापारा रामपुर के बीच हुई अंतिम प्रतियोगिता में पोटापारा ने विजय प्राप्त कर दस हजार एक रुपये के नगद ईनाम सहित स्व:तानसिह यादव कप को अपने नाम किया।। रामपुर की उप विजेता टीम को सात हजार रुपये नगद सहित कप दिया गया।। नगर के समाज सेवक आकाश अग्रवाल ने कहा कि खेल की भावना खिलाड़ी सहित दर्शकों में रोमांस भरती है। आज कबड्डी प्रतियोगिता शहरों में नही होती गाँव गाँव कबड्डी का अलग ही सम्मान है। कबड्डी हमारा एक पारंपरिक खेल है। जिसको गाँव वालो ने अत्यधिक सम्मान दिया है।। आज गाँव गाँव में कबड्डी प्रतियोगिता होती है तो दूर दूर से लोग खेलने और देखने आते हैं। खेल हमारे लिए एक सेहत मंदी का जरिया है।कबड्डी सहित सभी खेल सतत् होना चाहिए ताकि आज के आधुनिक मोबाइल युग में बच्चे खेल के प्रति जागरूक रहे और खेल खेल में अपना समय व्यतीत कर शारीरिक सेहतमंदी के साथ निरोगी रहे।।कबड्डी प्रतियोगिता में गाँव वाले सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहता है।।। लहरौद में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पहला ईनाम 10001 रुपये दुसरा ईनाम 7001 तीसरा 5001 चौथा 3001 चौथा 2001 पांचवा 1001 रू दिया गया। मैन ऑफ द मैच 1000 ललित सहारे सहित समिति द्रारा भी ईनाम दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में समाज सेवक आकाश अग्रवाल ने मैच का उद्घाटन किया समापन में भी आकाश अग्रवाल सहित लता रूप सिंह ठाकुर अनंत सिह वर्मा सीता राम सिन्हा उषा पटेल बाला राम दीवान टिकेट दीवान अनिमेष वैष्णव अनिल सोई संजय गोयल हरिहर सिह दीपक तांडेकर रामदास गोयल उषा कशयप हंसराज ठाकुर हेमंत नायक सिदार सर चैन सिह हरिकेश संतोष जितेंद्र छबिद्र मोहन रामेश्वर विजय तुकेशवर राम सिह मनीराम सहित लहरौद गाँव के आम नागरिकों का भरपूर सहयोग रहा।।।