अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई बैठक मे जावरा के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेंद्र पांण्डेय सम्मिलित हुए
संवाददाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
उज्जैन में संपन्न हुई मीटिंग में शामिल हुए जावरा के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने उज्जैन: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा जी की अध्यक्षता में उज्जैन सम्भाग के विधायको व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उपस्थित होकर उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे में भूतेड़ा फंटा से मन्दसौर रोड के संशोधन करने, बरगढ़ फंटा से भैसाना फंटा मार्ग निर्माण में लेटलतीफी होने, शुगर मिल बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों को पानी व बिजली की सुविधा देकर उद्योग प्रारंभ करने की अनुमति देने, जावरा व पिपलौदा विकासखण्ड के डार्क जोन होने की स्थिति में चंबल व गांधीसागर या अन्य स्त्रोत से ड्रिप एरिगेशन व सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना बनाये जाने, मॉडल स्कूल स्टॉफ क्वार्टर निर्माण होने के बाद हैंडओवर नही किये जाने, विद्युत ग्रिड कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं ट्रांसफार्मर के परिवहन की राशि दिए जाने, जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं के हैंडओवर करने के लिए समिति बनाये जाने जैसे विभिन्न विषयो के साथ ही क्षेत्रीय विभागीय कार्यो को प्रमुखता से रखा !बैठक में उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता व संभागीय जिलों के जिलाधीश सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण सम्मिलित रहे !!(जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय जी)