दिलावर मोहगांव के पास एक तेज रफ्तार कार बबूल के पेड़ से टकराई लोग बाल-बाल बचे
रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
चांद- ग्राम दिलावर मोहगांव के पास सोमवार शाम करीब 5:30 बजे खमरा की ओर से एक तेज रफ्तार कार क्रमांक M.P.28 ZA 9699 अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से जा टकराई, कार सवार बाल-बाल बचे।रोड किनारे खड़े 2 पोल उखड़कर गेहूं के खेत में जा गिरे गनिमत है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है, अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । कुछ समय पश्चात एक ट्रैक्टर की सहायता से कार को बाहर निकाला गया।