17 फरवरी से 26 फरवरी तक 11 दिवसीय आयोजित होगा चौरागढ़ भूराभगत पचमढ़ी महादेव मेला
रिपोर्ट/ गणेश बालपांडे
पांढुरना/ छिंदवाड़ा प्रशासन नर्मदापुरम की सीमा में आयोजित महादेव मेले की तैयारी में जुटा है 17 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने 11 दिवसीय मेले को लेकर परिवहन विभाग ने किराया सूची जारी की है इसमें अलग अलग क्षेत्रों से भूराभगत के यात्रा के किराया निर्धारित किया गया है ताकि यात्रा को असुविधा नहीं हो यात्रियों को छिंदवाड़ा से भूरा भगत जाने के लिए 83 किलोमीटर के एवज में 104 रुपए ही देने होंगे इससे अधिक किराया वसूलने पर परिवहन विभाग कार्यवाही करेगा और औचक जांच भी करेगा अतिरिक्त श्रेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तहनीगुरिया ने बताया कि आगामी 17 फरवरी से 26 फरवरी तक चौरागढ़ में महादेव मेले का आयोजन होगा निर्धारित किराया के अनुसार भक्तों को पांढुरना से जाना है तो भूराभगत तक दो सौ पच्चीस रुपए देने होंगे जिसकी दूरी एक सौ अस्सी किलोमीटर दूर है इसी तरह सौसर से भूरा भगत के 174 रुपए छिंदवाड़ा से एक सौ चार रुपए परासिया से सत्तर रुपए तमिया से 34 रुपए बस संचालित वसूली कर सकेंगे