क्रिकेट महाकुंभ लटेरी में अशोकनगर ने भोपाल को दी मात मैन ऑफ द मैच रहे सिम्मी
रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी क्रिकेट महाकुंभ का समापन लटेरी के सुपर जो हर साल अपने क्षेत्र के नेता जो सिरोंज लटेरी विधानसभा के विकास पुरुष कहे जाते हैं मध्यप्रदेश के पुर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा उनकी याद में राष्ट्रीय स्तर का टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन तीन सालों से लगातार करता आ रहा है उनकी याद में और भी आयोजन लगातार लटेरी के सुपर स्टार ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित होता है 25 जनवरी को इस टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह किया गया था आज 3 फरवरी को इसका समापन समारोह हुआ आज टूर्नामेंट के 3 मैच हुए पहला मैच मुंगावली और अशोक नगर सौरव 11 का हुआ जिसमें अशोक नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए मुंगावली की टीम इस मैच को 28 रन से हार गई दुसरा मैच H,M एकता भोपाल और टीकमगढ़ का हुआ इस मैच में भी 110 रन बनाए गए बहुत ही रोचक मुकाबले में आखिर गेंद पर भोपाल विजय रहा अब बात आती है फाइनल की जो मां B,C,S सौरव 11 अशोक नगर और हिन्दू मुस्लिम एकता सारिक 11 भोपाल का हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल ने 81 रनो का लक्ष्य रखा निर्धारित 8 ओवर में फिर खेलने उतरी अशोक नगर की टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया पर देहरादून के बल्लेबाज सिम्मी ने आकर मोर्चा संभाला और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई फाइनल का मेन आफ दा मैच भी सिम्मी रहा और विजेता रही अशोक नगर टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज रहे के ,डी जिनको 32 इंच की एल सी डी दी गई और बेस्ट बॉलर रहे संतोष को भी एक एल सी डी प्रदान की गई विजेता टीम को 3 लाख 1 रुपए और उप विजेता को 1 लाख 51 हजार रुपए प्रदान किया गया साथ ही लटेरी नगर के सभी पुर्व खिलाड़ीयो को साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही लटेरी नगर के सभी नेतागण और वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया