मां नर्मदा मंदिर में केसर,मिश्री दूध से किया अभिषेक नमामि देवी नर्मदे से.गूंजा परिसर
रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।नर्मदा जयंती पर जामलीधाम परिसर पर विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।प्रातःकाल में यहां विराजित नर्मदा मां की प्रतिमा का मंत्रोच्चार के साथ केसर दूध मिश्री से अभिषेक किया गया।नर्मदाष्टक का दिव्य पाठ हुआ। मन्दिर पर 11सौ मीटर की चुनरी का पूजन कर महेश्वर स्थित माँ नर्मदा को चुनरी ओढ़नी हेतु प्रस्थान की गई।इसके मुख्य मनोरथी कमलेश यादव, महेंद्र सोनी रहे।शुभ मौके पर मंदिर परिसर में स्थापित पंचमुखी हनुमान,बाबा श्याम,शिव परिवार,भारत माता,नाग देवता व शनि भगवान की महाआरती की जाकर प्रसादी वितरण किया गया।क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की गई।मंदिर पर बसन्त पंचमी से जारी रही अनुष्ठानो की श्रृंखला का रात्रि में दीपदान के साथ समापन किया गया।समस्त कर्म पं राहुल कानूनगो और पं गणेश बिल्लोरे के सानिध्य में संपन्न हुए।काफी संख्या में धर्मालुजनों की उपस्थिति रही।सभी धर्ममय आयोजनों में यशवंसिह राठौर,गणेश सेन,राहुल सोनी, लवकुश चौहान,हेमेंद्र चौहान,सावन चौहान,आयुषसिंह राठौर आदि ने सहयोग प्रदान किया।
फोटो…
बिस्टान।नर्मदा माई मंदिर पर दर्शनार्थ भक्तों की कतार लगी रही।