बदनावर! राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री अंबिका आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर द्वारा आयोजित सात
रिपोटर राजेश
दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आज ग्राम काछी बड़ौदा में समापन किया भी भीगया। समापन में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि पत्रकार महेश पाटीदार थे उन्होंने कहा जीवन का लक्ष्य कार्य करते रहो आगे बढ़ते रहो।
विशेष अतिथि सरपंच प्रतिनिधिप्रहलाद सिंह चौहान तथा इमरान पटेल,अमजद पटेल, बाबू पटेल , मीरू पटेल, दोस्त मोहम्मद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्ण सोलंकी, तेजा पाटीदार उपस्थित हुए। श्री अंबिका आदर्श अकादमी शिक्षा समिति अध्यक्ष कृष्णकांत पाटीदार, संचालक दशरथ पाटीदार संस्था सीईओ गुरप्रीत सलूजा, श्री अंबिका आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य कमलेश बैरागी, उप प्राचार्य लाखन सिंह चावड़ा ने स्वयंसेवक छात्रों को उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक महेश जामुन ने कार्यक्रम अधिकारी समरथ सोलंकी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका शकुन सिकरवार,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विजय पाटीदार, घनश्याम प्रजापत तथा शंभू नायमा आदि उपस्थित थे। प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी पर माल्यार्पण के बाद छात्रा वंशिका पाटीदार और अंजलि जाट द्वारा सरस्वती वंदना की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में रासेयो इकाई श्री अंबिका आदर्श उ. मा. विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी समरथ सोलंकी ने सातों दिन की दिनचर्या और परियोजना कार्य के बारे में विस्तृत से बताया। उन्होंने छठवें दिन औचक निरीक्षण पर आए रासेयो जिला संगठन अधिकारी , कार्यक्रम समन्वयक डॉ. केसर सिंह चौहान के बारे में बताया। डॉ. चौहान ने रासेयो की विस्तृत जानकारी के बारे में स्वयंसेवक छात्रों से जानकारी के बारे में चर्चा की गई। शिविर अनुभव शिविरार्थी मयंक बैरागी, अनुराग जादव, दर्शन डोडिया, शुभम अटोलिया तथा प्रवीण पाटीदार ने बताएं। गांव के वरिष्ठ व्यक्तित एवं विद्यालय के बस चालक सत्यनारायण जी पाटीदार का सात दिवसीय शिविर में विशेष सहयोग रहा! गुरप्रीत सलूजा ने व्यक्त किया।