मिडास कोचिंग क्लास में बसंत पंचमी को हुआ मां सरस्वती की प्रतिमा का स्थापना उत्सव
रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
सौसर। नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर मिडास कोचिंग क्लास द्वारा मां सरस्वती की भव्य स्थापना कर पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन विगत 12 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक व शिक्षक भी पूरे श्रद्धा भाव से शामिल होते हैं।
संस्था ने मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत आरती की, जिसके पश्चात भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ धर्म और संस्कारों से जोड़ने का संदेश दिया गया। आयोजन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मिडास कोचिंग क्लास के इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल एवं एसडीओपी नागर सर अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा की परंपरा रही है, और अब सौसर क्षेत्र में भी यह परंपरा उत्साहपूर्वक निभाई जा रही है। मिडास कोचिंग क्लास द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करता है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का भी कार्य करता है।