जनसुनवाई में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश
रिपोर्ट
संगीता सिंह राठौर
देवास, 04 फरवरी 2025/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
वृद्धावस्था पेंशन राशि दिलाई जाये
जनसुनवाई में आवेदक गिरधारी पिता नानुराम निवासी धतुरिया तहसील टोंकखुर्द ने वृद्धावस्था पेंशन राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
भूमि का सही सीमांकन कराया जाये
जनसुनवाई में आवेदक रहमत पिता कालु निवासी लोहारी तहसील देवास ने उनकी भूमि का सही सीमांकन कराने संबंधी आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ग्राम लोहारी में स्थित डी.पी. को बदला जाये
जनसुनवाई में ग्राम लोहारी के निवासियों ने ग्राम लगी डी.पी. बार-बार खराब होने से डी.पी. को बदलने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
नाली एवं घर के पानी की निकासी कराई जाये
जनसुनवाई आवेदक लोकेन्द्र सिंह ने नाली एवं घर के पानी की निकासी कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
खेत में जाने का रास्ता खुलवाया जाये
जनसुनवाई आवेदक राकेश पिता शिवजीराम चौधरी ने खेत में जाने का रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।