18 वर्षों से निकल रही रामधुन: हर मौसम में निकलती है रामधुन, 2 किलोमीटर की होती है नगर परिक्रमा
रिपोर्ट वीरेंद्र विश्वकर्मा
पठारी । धार्मिक लोगों के द्वारा विगत 18 वर्षों से प्रतिदिन सुबह से रामधुन निकाली जा रही है, जिसमें देशी संगीत के साथ लोग भगवान राम का नाम लेते हुए निकल रहे हैं और धर्म की अलख जगा रहे हैं।
कैसी भी ठंड हो कैसी भी बारिश पिछले 18 वर्षों से सुबह-सुबह रामधुन निरंतर निकाली जा रही है । नगर के धर्म प्रेमी लोगो ने 6 वर्ष पूर्व भगवान राम को उनके घर में विराजने एवं नगर की सुख समृद्धि और धर्म लाभ लेने के उद्देश्य से रामधुन की शुरुआत की थी जो पहले 12 वर्ष तक नगर की आधी परिक्रमा लगाकर चलती रही लेकिन पिछले 6 वर्षों से पूरे नगर की 2 किलोमीटर की परिक्रमा राम भक्त कमलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रवि कुशवाह, मोतीलाल साहू, अशोक साहू, वीर सिंह यादव, कृष्णा यादव, शिवदयाल साहू, मूरत सिंह ठाकुर, वीर सिंह कुर्मी, उधम पटेल, कैलाश पटेल, राम सिंह पटेल, माखन महाराज, देवी लाल अहिरवार आदि के द्वारा लगाई जा रही है ।
हारमोनियम ढोलक खंजड़ी लेकर और भजन कीर्तन करते-करते राम धुन निकाली जाती है । रामधुन में अधिकांश लोग नहा कर ही शामिल होते हैं और नगर के सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए आगे बढ़ जाते है । कमलेश यादव ने बताया कि विगत 18 वर्षों से रामधुन निकाली जा रही है, इन 18 वर्षों में लोगों का आना-जाना लगा रहा लेकिन रामधुन निरंतर निकाली जा रही है। आज तक लोगों के शामिल होने का सिलसिला घटता बढ़ता रहा और रामधुन चलती रही है और चलती रहेगी । विगत वर्ष जब अयोध्या में भगवान राम विराजमान हुए थे तब रामधुन निकालने वाले सभी सदस्यों ने विशेष पूजा अर्चना कर काफी ढोल धमाकों के साथ रामधन निकाली और प्रसन्नता जाहिर की थी।
1 फरवरी को 18 वर्ष पूर्ण होने पर नगर के कई गणमान्य लोग रामधुन में शामिल हुए जिसमें देवेंद्र सिंह ठाकुर, बलराम सिंह यादव, राजेश रिछारिया, होशियार सिंह यादव, कमलेश साहू, कोमल प्रसाद सेन, मनोज रिछारिया, मुन्नालाल सोनी, मनोज कुर्मी, राजीव शर्मा, सुरेंद्र भदोरिया, नंदकिशोर सोनी, अरविंद पाल, संजीव साहू, अमर सिंह नरवरिया, मिट्ठू यादव, काशीराम अहिरवार आदि मौजूद रहे।