बजट तो हर वर्ष की तरह झूठ की झांकी- नागेश्वर प्रसाद शुक्ला।
रिपोर्ट पीयूष त्रिपाठी
रीवा / जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि देश कि वित्तमंत्री ने देश का वजट विगत दिनों पेश किया है सभी पक्ष विपक्ष एवं सामाजिक लोगों ने अपने-अपने नजरिए से पारदर्शिता के साथ बजट के विषय पर अपने अपने प्रकाश डाला।
इसी बीच रीवा जिले के कांग्रेस नेता नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने कुछ अजीबो शायरी अंदाज में बजट के विषय में प्रकाश डाला और यह कहते हुए विचार व्यक्त किया कि बजट तो झूठ की एक बड़ी झांकी है भाजपा शासन काल में बेबसी लाचारी आम आदमी की साथी है और उन्होंने कहा
“देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे। इस से बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए। किसानों के कर्जे माफ किए जाए, इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाए। मुझे दुख है कि बजट में ये नहीं किया गया। बजट में निम्न नंबर की मध्य वर्गी समाज , किसानों, युवाओ और बेरोजगारों को कोई भी लाभ नहीं है बजट में सिर्फ़ उद्योगपतियो के लाभ तक सीमित हो चुका है।