मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा आओ अभियान चलाएं हर घर सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाएं – सुनील सरियाम
रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारणी –मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा
अभियान समाजसेवी सुनील सरियाम द्वारा विगत 5-6 वर्षों से चल रहे हैं बैतूल जिले से लेकर अन्य जिलों में अभियान के तहत लगभग 500 से भी अधिक हेलमेट बांट चुके हैं अभियान के तहत मां अंबा माई मंदिर धारुढ़ आठनेर जिला में आये मोरछी महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से मुलाकात कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों और हेलमेट के प्रति जागरुक करते हुए उनसे आग्रह किया कि आप भी अपने निवास नगर जिले में इस अभियान को आम जनता तक पहुंचा कर उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं, आओ अभियान चलाएं हर घर सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाएं।