GSB सेवा समिति की सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं ने निकाली भगवान श्री राम की झांकी

रिपोर्ट सतीश सिंह
आज मिर्जापुर नगर से त्रिमुहानी स्थित राम लीला मैदान से भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत होकर पूरे नगर में कार्यक्रम हुआ..जिसमें मुख्य रूप से संस्कार भारती के नेतृत्व में जी यस बी सेवा समिति को भी श्री राम जी की झांकी निकलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें जी यस बी सेवा समिति की ओर से सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं उपस्थित रहीं और पूरे रास्ते जय श्री राम नारे का उद्घोष भी करतीं रहीं..तथा मुख्य रूप से जी यस बी सेवा समिति की संस्थापक व प्रबंधक फारिहा खान, संस्था की उपाध्यक्ष आशा निषाद, सदस्य आरती यादव, तारा जायसवाल, रज्जो जायसवाल, प्रीति सैनी,कविता जी आदि उपस्थित रहीं