फायर स्टेशन इंस्पेक्टर सतीश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में मॉकड्रिल का सफल प्रशिक्षण स्कूली छात्र एवं छात्राओं को दिया गया

रिपोर्ट राकेश कोली
वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल की संचालक सुनील जैन का वक्तव्य विभिन्न कार्यक्रम करने से छात्र एवं छात्राओं का व्यक्तित्व सुधरता है।
मालनपुर। फायर स्टेशन इंस्पेक्टर सतीश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मालनपुर में मॉकड्रिल का सफल परीक्षण स्कूली छात्र छात्राओं को दिया गया। मॉकड्रिल कार्यक्रम में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को आग बुझाने का अभ्यास दिया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फायर स्टेशन इंस्पेक्टर सतीश कुमार चतुर्वेदी, फायर स्टेशन सब इंस्पेक्टर जगदीश पोसवाल, वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल
मालनपुर के संचालक सुनील जैन, वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मालनपुर के उपसंचालक कुशल जैन पत्रकार, शुभम जैन सुपरवाइजर, सहित अन्य कर्मचारी एवं अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। इंस्पेक्टर सतीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आग बुझाने का अभ्यास हर छात्र एवं छात्राओं को दिया जाए, जिससे छोटी-मोटी घटना से स्वयं वह बचाव कर सके।