रुपझर से सालेटेकरी मार्ग सुरक्षित नहीं सड़कों में एक्सीडेंट से हो रही मौत
रिपोर्ट देवेंद्र बलिये
सूत्रों की माने तो जानकारी के अनुसार से रुपझर थाना से बिरसा थाना क्षेत्र सालेटेकरी मार्ग पर 15/01/2024 से 27/01/2024 तक 6 एक्सीडेंट के केस पंजीकृत हुए हैं जिसमें लगभग 6 व्यक्ति की जान चुकी हैं घटनाओं को देखकर यह समझा जा सकता है बालाघाट जिला प्रशासन के द्वारा यातायात नियमों का सही रूप से पालन ना कराया जाना या कहें वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करना कहीं ना कहीं जनता और प्रशासन दोनों से चूक हो रही है जो नियमों को अनदेखा कर बेखौफ सड़कों पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर सड़क में चलने वाले लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बालाघाट से उकवा सालेटेकरी मार्ग पर सड़कों की हालत गढ्ढे में परिवर्तित हो चुकी है कहीं पर भीड़ वाले इलाकों में आम नागरिकों द्वारा नियम विरुद्ध सड़कों के किनारे लापरवाही पूर्वक गाड़ी खड़ा करना तो कहीं प्रशासन के द्वारा स्कूल कॉलेज चौक चौराहे टर्निंग प्वाइंट पर सड़कों में चिन्हित एवं ब्रेकर का ना होना एवं कुछ जगहों पर तो एक्सीडेंट कम उम्र के युवकों के द्वारा फुल स्पीड में गाड़ी चलाना नाबालिक बच्चों के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर को लापरवाही पूर्ण चलाना , ट्रैक्टर में नंबर प्लेट ना होना मार्ग पर चलने वाली बसों को टाईम मैनेज कर स्टैंड तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर कई बार तेज रफता से बस ड्राइवर लापरवाही तरीके से गाड़ी चलाते हैं और दुर्घटना हो जाती है हम नहीं कहते पुलिस थाना की FIR में एक्सीडेंट होने के बाद एक ही शब्द हर FIR में देखी जाती है की वाहन चालक के द्वारा तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्ण गाड़ी चलाने के करण एक्सीडेंट हुआ बालाघाट जिला प्रशासन के मुख्य सड़क मार्ग पर कितनी स्पीड से चलना है स्पीड लिमिट बोर्ड कहीं नहीं लगाया गया ना ही यातायात नियमों में जागरूकता अभियान क्यों नहीं चलाया जाता जिस प्रकार आए दिन सड़कों पर हेलमेट चेकिंग के नाम से चालान काटे जाते हैं सड़कों में गड्ढे होने पर भी चलान कटना चाहिए सड़कों में गड्ढे लाफरवाही पूर्ण दौड़ने वाली गाड़ी की वजह से आम नागरिक अपने ही क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है बालाघाट जिला प्रशासन यातायात नियमों को लेकर कब नींद से जागेगा?