एक डॉक्टर ऐसा भी! मानव सेवा के साथ देते हैं पर्यावरण जागरूकता का संदेश डॉ० राकेश शर्मा बच्चे के जन्म पर देते हैं निःशुल्क पौधे
रिपोर्ट श्रीकांत
यूँ तो आपने अभी तक देखा या सुना होगा कि डॉक्टर मरीजों का इलाज़ कर मानवता की सेवा करते हैं पर आज हम आपको बता रहे हैं कोरबा लोकसभा अंतर्गत बैकुंठपुर निवासी एक ऐसे लोकप्रिय चिकित्सक की जो न केवल अपने पेशे के साथ न्याय कर मरीजो को बेहतर उपचार उपलब्ध कराते हैं वरन उससे भी अधिक तन्मयता से अस्पताल आने वाले लोगो को निःशुल्क पौधे बाँटकर,उसे रोपित करने का आग्रह कर उसके संरक्षण का संकल्प दिलाते हैं जो कि डॉ राकेश शर्मा के पर्यावरण के प्रति अपार प्रेम व चेतना को दिखाता हैं।
बच्चों के जन्म पर बाँटते हैं निःशुल्क पौधे
यद्यपि डॉ शर्मा अपने अस्पताल उपचारार्थ आने वाले हर मरीजों को निःशुल्क पौधे बाँटकर उसे रोपने व समुचित देखभाल की अपील करते हैं लेकिन उनका ख़ास जोर अस्पताल में जन्म लिए बच्चों के माता-पिता पर होता हैं वे अपने अस्पताल में जन्मे बच्चों के माता-पिता को निःशुल्क पौधे देकर उसे लगाने व संरक्षित करने का निवेदन करते हैं। डॉ शर्मा कहते हैं कि जब हम कोई पौधे लगाते हैं तो वह एक छोटे बच्चे की तरह होता हैं,जिस तरह छोटे बच्चे की हम देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह पौधों की भी देखभाल करनी पड़ती हैं। केवल हम पौधे लगाकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री नही कर सकते ।डॉ शर्मा मानते हैं कि पौधे लगाने,वृक्षारोपण से ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं कि हमारे द्वारा रोपे गए पौधों में से कितने पौधे संरक्षित हुए। इसलिए वे विशेष रूप से लगाए गए पौधों के संरक्षण,देखभाल पर जोर देते हैं।
5000 से अधिक वृक्षारोपण कर चुके हैं डॉ० शर्मा
डॉ० शर्मा क पर्यावरण के प्रति प्रेम आप इस बात से समझ सकते हैं कि वे अब तक करीब 5000 पौधे रोपित करवा चुके हैं व उसके संरक्षण पर ध्यान देते हैं।डॉ शर्मा कहते हैं कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण से आत्मिक संतुष्टि मिलती हैं इसलिए वे अपने पेशे के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।डॉ शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर व उसे संरक्षित कर अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर स्वास्थ्य दे सकते हैं।
पर्यावरण व स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक
डॉ० शर्मा बताते हैं कि पर्यावरण व स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं।जब अच्छा पर्यावरण होगा,तो लोगो का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।प्रकृति की हरियाली, हरितिमा मानव समाज के स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद ज़रूरी हैं।
समाजिक गतिविधियों में भी डॉ शर्मा की भूमिका सराहनीय
डॉ राकेश शर्मा एक अच्छे चिकित्सक के रूप में जहाँ विगत चालीस वर्षो से क्षेत्र में मशहूर हैं तो वही एक उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में भी इनका सहयोग क्षेत्रवासियों को सतत मिलता हैं।चाहे स्वास्थ्य हो,शिक्षा हो,पर्यावरण हो या महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम,सभी में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।