परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ,शासकीय कन्या शाला में विद्यार्थियों को दिखाया गया लाइव प्रसारण
रिपोर्ट हर्षित चौरसिया
चौरई – परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए। छात्रों को भारत के भविष्य को आकार देने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है। परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ अपने आउटरीच कार्यक्रम के सातवें एपिसोड में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक इनोवेटिव हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पिछले छह वर्षों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को शामिल कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “परीक्षा पे चर्चा का ये सांतवा एपिसोड है। ये प्रश्न हर बार आया है और अलग-अलग तरीके से आया है। इसका मतलब ये है कि सात सालों में सात अलग-अलग बैच इन परिस्थितियों से गुजरे हैं और हर नए बैच को भी इन्हीं समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों के बैच बदलते हैं लेकिन शिक्षकों के बैच नहीं बदलते। यदि शिक्षकों ने मेरे अब तक के एपिसोड्स की बातों का कुछ न कुछ अपने स्कूल में संबोधन किया हो तो शायद हम इस समस्या को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।” कार्यक्रम स्थल वीरांगना अवंति बाई शासकीय कन्या विद्यालय चौरई इस कार्यक्रम मे शामिल रहे मुख्य अतिथि लखन कुमार वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष सिरपत, नायक ,पार्षद अमित चौरसिया ,संजय सुकांत जैन ,श्रीराम चौरसिया, कैलाश नारायण गौतम, आनंद चौरसिया, पप्पू सोनी ,बीईओ ,आर के बघेल, बीआरसी टीम आयोजक प्राचार्य श्रीराम वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक चौरई ,शिक्षक मदन ठाकुर, संजय शर्मा सहित विद्यार्थी गण मौजूद रहे |