जिले में पहली बार निकली श्री गणेशोत्सव की झांकी

नारायणपुर – सनातन धर्म मंच नारायणपुर के आह्वान पर नारायणपुर के 10 श्री गणेश उत्सव समितियों ने एक साथ एकत्रित और एकजुट होकर श्री गणेशोत्सव के विसर्जन की झांकी निकाली यह झांकी पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए जगदीश मंदिर तक और फिर बुधवारी बाजार के रास्ते आगे कुम्हारपारा और अन्त में पहाड़ी मंदिर के पास पुल के नीचे नदी तक निकाली गई ।
इस झांकी में प्रमुख रूप से विशेष बात यह थी कि, विसर्जन डीजे पर फूहड़ गानों को ना बजा कर लोगों ने भक्ति मय गीत तथा भक्ति भजन करते हुए बड़े भाव से पूरे विधि विधान से भगवान श्री गणेश जी का अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन और शास्त्रीय परंपरा के अनुसार विसर्जन किया गया । विसर्जन में जाने एक साथ विसर्जन करने वली समितियों में नयापारा श्री गणेश उत्सव समिति, सोनपुर रोड़ चौंक, श्री कृष्ण मंदिर समिति, युवा गणेश उत्सव समिति, बखरुपारा, युवा श्री गणेश उत्सव समिति कुम्हारपारा, नयापारा तथा कुम्हारपारा बाल गणेश उत्सव समिति, ने उक्त दिवस को एक साथ झांकी स्वरूप में गणेश विसर्जन करने के लिए अपनी तन-मन से सेवा दी जिसका सनातन धर्म मंच ने स्वागत किया है। सनातन धर्म मंच की ओर से सभी श्री गणेशोत्सव समितियों से निवेदन किया गया कि, अगले वर्ष समस्त समितियां भगवान की इस विसर्जन झांकी का हिस्सा बनकर अपने आपको पुण्यात्मा बनायें और अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भक्त सम्मिलित हों तथा आये हुए समस्त भक्तों और समितियों का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर खुमेश यादव