
Written by
Dabang Kesari
रिपोर्टर हरेन्द्र सिंह शास्त्री
बैतूल। शुक्रवार को चोपना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटकिडोह के रपटे में एक बड़ा हादसा टल गया। दो व्यक्ति, कबीर सिंदूर और हंसराज सिंदूर, जो सारणी के निवासी हैं, अपनी कार की नेविगेशन के आधार पर ग्राम नारायनपुर के गणेश पूजा उत्सव के देवी जागरण कार्यक्रम में जा रहे थे। वे रपटे को पार करने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी नदी के बहाव में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चोपना ने मामले को संज्ञान में लिया और घटना स्थल पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस टीम की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।









