
Written by
Dabang Kesari
रिपोर्ट बलदेव रावला
रावला मंडी श्री गंगानगर गैंगरेप के आरोपी श्रवण नायक को गिरफ्तार ने करने पर 2 दिन से चल रहा धरना 24 घंटे का आश्वासन दिया गया था पुलिस प्रशासन द्वारा 48 घंटे बीत जाने के बाद भी श्रवण नायक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पीड़ित पक्ष व सर्व समाज द्वारा पुलिस थाने के सामने डीएसपी प्रशांत कौशिक का पुतला जलाया गया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई पीड़ित पक्ष ने बताया कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा धरने पर बैठे कैप्टन भगवान सिंह फौजी रामा देवी बावरी पूर्व विधायक वेद प्रकाश राहड सतपाल बावरी इन्होंने बताया कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा









