
Written by
Dabang Kesari
रिपोर्ट सुरेश कुमार गौड़
गोवर्धन के राधाकुंड मार्ग पर स्थित माता भरपाई देवी गौशाला में चल रहे श्रीशतचण्डी महायज्ञ का नवरात्रि के आखिरी दिन बुधवार को समापन हो गया।समापन के दौरान आयोजकों एवं भक्तो द्वारा हवन में सबने मिलकर आहुति डाली।अयोध्या के आचार्य एवं मथुरा वृंदावन के विद्वानों द्वारा नवरात्रि के पावन पर किया गया श्रीशतचण्डी महायज्ञ।वही उसके बाद गौशाला परिसर में ही वृद्ध माताओं एवं कन्याओं के लिए प्रसाद ग्रहण कराया गया।तो वही सभी कन्याओं एवं वृद्ध माताओं को दक्षिणा भी दी गई।सभी कन्याओं एवं वृद्ध माताओं ने बड़े आंनद के साथ गौशाला परिसर में भी किया प्रसाद ग्रहण।और आयोजकों एवं भक्तगणों को दिया आशीर्वाद।









