जनपद सदस्य के लिए वार्ड नंबर 13 से एक नामांकन पत्र दाखिल

रिपोर्ट विपिन विश्वकर्मा
शनिवार को पंचायत उप निर्वाचन में शामिल जनपद पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 13 (अमरपुरा छतरपुर नयापुरा )से ग्राम छतरपुर निवासी आशीष भवरलाल पाटीदार ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया पाटीदार ने सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार बागली के सामने अपना नामांकन जमा किया इस दौरान भाजपा नेता मोतीलाल पटेल घीसालाल पाटीदार और राधेश्याम रुपयला सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे आशीष भाजपा समर्पित माने जा रहे हैं शुक्रवार को ग्राम पंचायत उदय नगर के सरपंच पद के लिए भाजपा नेता हीरालाल दांगी के पुत्र सतीश दांगी ने नामांकन दाखिल किया उदय नगर के निर्वाचित सरपंच विजेंद्र सिंह सिसोदिया को जिला पंचायत सीईओ ने धारा 40 की कार्रवाई में पद से हटा दिया था उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद पंचायत उप निर्वाचन की शुरुआत हो गई थी जिसमें जनपद सदस्य की मृत्यु होने से रिक्त हुए जनपद सदस्य वार्ड नंबर 13 सहित उदय नगर के सरपंच पद और ग्राम पंचायत आगुर्लि मगरहदे लसूडिया हातू और खेड़ा खाल के पंच पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं