
Written by
Dabang Kesari
रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान। महाराष्ट्र से लोहे के पाइप भरकर साथ साथ निकली दो आयशर वाहन ग्राम पीपरखेड़ा में एक दूसरे से भिड़ गई।दुर्घटना में एक आयशर का क्लीनर चोटिल हुआ है।उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है।घटना गुरुवार तड़के 5 बजे की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार लोहे के पाईप से भरे दोनों वाहन एक दूसरे के पीछे चल रहे थे ।सुबह के समय खरगोन मार्ग से गुजरते वक्त पीपरखेड़ा में पिछले वाहन ने अनियंत्रित होकर आगे चल वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर से पिछला वाहन क्लीनर साइड से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।भिड़ंत में क्लीनर मनप्रीतसिंह पिता हरदीप (24) निवासी कोट सरदार(पंजाब) घायल हुआ है।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल क्लीनर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया।जहां उसका उपचार जारी है।
फोटो…
बिस्टान।क्षतिग्रस्त वाहन। घायल क्लीनर।









