भगवान राम अयोध्या में राम हर घर राम

रिपोर्ट राजकुमार
भगवान श्री राम की कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग रहे भगवान राम के नारे लगाएं गए छोटे बड़े लोग काफी उत्साह में नजर आए ग्राम के लोग काफी समय से कलश यात्रा के स्वागत कि तैयारी कर रहे थे यात्रा पूरे गांव में निकली गई जिसमे डोल और पटाखे के साथ हर जगह कलश यात्रा निकाली गई लोगो का कहना हैं कि यह कलश अयोध्या भगवान राम के मंदिर में ले जाया जाएगा ग्रामीण जनों के नाम लाल जी राम अचल मेवाडा मनोज पटेल रामस्वरूप मेवाडा सतीष मालवीय देवबगश सूर्यवंशी देव नारायण मेवाडा राधेश्याम मालवीय इनके अलावा और अन्य लोग यात्रा में सामिल रहे यह यात्रा मोलूखेड़ी तहसील आष्टा जिला सीहोर में निकली गई