चौपाल में ग्रामीणों ने किया हंगामा

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। क्षेत्र के जासा बघौरा एवं सिंधुरिया गांवों में मंगलवार को चौपाल में पाइप लाइन बिछाने में संपर्क मार्ग का इंटरलाकिंग खड़ंजा उखाड़ कर आवागमन बाधित किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। सिंधुरिया गांव के किसान सुरेंद्र सिंह ने खेतों में नल तथा घरों को छोड़ दिए जाने पर खरी खोटी सुनाई। स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। जासा बघौरा गांव में पंचायत भवन परिसर में संपन्न हुई चौपाल में बीडीओ मुनीष कुमार सिंह ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। जासा बघौरा में 111 तथा सिंधुरिया गांव में 117 महिलाओं ने आवास के लिए पंजीकरण कराया। प्रधान जयदेवी को जलशक्ति मंत्रालय की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। प्रधान संतोष सिंह एवं जय देवी ने अध्यक्षता की। सेक्रेटरी राकेश तिवारी ने संचालन किया। प्रधानाध्यापक विजय बहादुर यादव, सत्येंद्र सिंह, पंचबहादुर सिंह, महेंद्र कुमार, जानकी,अनिल पटेल,आनंद पाठक, राजाराम सरोज आंगनबाड़ी अंजूलता, सरस्वती,रन्नो देवी,सोना देवी आदि रहे।