मजदूरों का भुगतान नही,कलेक्टर से हुई शिकायत

रिपोर्ट किशोर परमार
राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना अंर्तगत पुलिस चौकी जोब में नवीन पुलिस चौकी का निर्माण हुया है। कमल स्वाईन डेवलपर बी क्लास कॉन्टैक्टर हाउस नंबर 1 /1075 हुडको भिलाई का ठेकेदार द्वारा लिया गया था।व अपना कार्य अपने अन्दर वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह जो बनारस उत्तर प्रदेश का निवासी है उसको पेटी ठेकेदार रखकर निर्माण तो करा लिया है लेकिन उन निर्माण में वीरेंद्र सिंह पेटी ठेकेदार द्वारा कार्य करने वाले अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग ठेकेदार व मजदूर को लेकर निर्माण करा लिया है।लेकिन यहां पर पुलिस मुख्यालय से मुख्य ठेकेदार कमल स्वाईन डेवलपर बी क्लास कांटेक्ट के नाम से जारी हो गया है लेकिन पेटी ठेकेदार द्वारा अलग अलग विभाग के ठेकेदारों को कार्य कराकर भुगतान नही किया गया है ।आज एक साल होने जा रहा है लेकिन भुगतान नही हुया है।पीडित ठेकेदार द्वारा राजनांदगांव के कलेक्टर डोमन सिंह व एस पी राजनांदगांव को शिकायत भी किया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुया है।