
(लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार)
ब्यौहारी। नगर सहित समूचे क्षेत्र में हजारों जगहों पर मा जगतजननी की प्रतिमाओं की स्थापना कर लगातार 10 दिनों तक पूजा-अर्चना और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज जब माता के विसर्जन का समय आया तो भक्तों की आंखों में आसू आ गए और यह कहना गलत नहीं होगा कि नम आंखों से माता को विदा कर रहे हैं। वैसे तो माता को करुणामयी, दयामयी कहा जाता है लेकिन उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। माता पर अटूट विश्वास और पूरे श्रद्धा के साथ व्रत कर पूरे विधि-विधान से पूजन करने वाले भक्तों का विदाई के अवसर पर बुरा हाल था।
जगह-जगह हुआ शानदार भंडारा। नगर में देवी मंदिर सहित बनसुकली चौराहा, सरस्वती मुहल्ला, अस्पताल परिसर, सूखा तिराहा सहित क्षेत्र के हजारों जगहों पर कन्या पूजन और भव्य भंडारा का आयोजन हुआ, जहां स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुछ जगहों पर कल भी माता का भंडारा और विसर्जन हुआ जबकि आज बड़ी मात्रा में भंडारा और माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था। वैसे तो माता की कृपा ही कही जाए कि क्षेत्र के कोने-कोने में बने पंडाल और स्थापित प्रतिमाओं के भंडारे और विसर्जन तक माहौल पूर्ण रूप से शांत रहा। कहीं से कोई अप्रिय वारदात की खबर नहीं मिली, इसका मुख्य कारण पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी। गौरतलब है कि नवरात्रि के पहले ही नगर निरीक्षक अरुण पाण्डेय द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक करके लोगों के विचार सुने और समझाए गए थे।
बिजली की सराहनीय रही व्यवस्था। पूरे नवरात्रि में बिजली की व्यवस्था सराहनीय रही। इसके लिए विभाग के एई बसंन्त गुप्ता सहित पूरे स्टाफ ने दिन-रात मेहनत की। गुप्ताजी ने खुद भी सतत मॉनिटरिंग की। यह पहली बार है जब बिजली की शिकायत नहीं आई, जिसके कारण लोग एई सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद दे रहे हैं।









