टोंक खुर्द में अधिवक्ता संघ का दीपावाली मिलन समारोह आयोजित
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
टोंक खुर्द।बुधवार शाम को टोंक खुर्द न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह पटेल ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र विशेष अतिथि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय देवास अशोक कुमार शर्मा,जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल,अभिषेक गौड़,मनीष सिंह ठाकुर,राजेंद्र कुमार पाटीदार,अभिलाषा एन मावर ,यशपाल सिंह ,अनुसिंह मैडम ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर रविकांत सोलंकी,व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, बी, एस,सोलंकी,नीलेंद्र कुमार तिवारी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड कुंवर युवराज सिंह,रश्मि खुराना,प्रियांशु पांडे, किरण सिंह,रश्मि अभिजीत मरावी,आयुषी श्रीवास्तव,थाना प्रभारी आलोक सोनी उपस्थित थे।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं। इसलिए इन त्योहारों को हमें सभी आपसी भेदभावों को मिटाकर ओर एकजुट होकर मनाना चाहिए। त्योहार व रीति-रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ये हमें एकता का संदेश देते हैं।दिपावली खुशियों का त्योहार है। दिपावली पर जलाने वाले दीपक हमारे जीवन की खुशियों का प्रतीक हैं। उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन में भी खुशियां लाना हम सभी का दायित्व है।बार अध्यक्ष ने न्याय सिद्धांतों पर चलकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को दिलीप सिंह पंवार अधिवक्ता , बी, एस,सोलंकी न्यायाधीश और प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अशोक कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुमेर सिंह यादव व श्याम गालोदिया ने किया और आभार संतोष सिंह जाट ने व्यक्त किया।दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में अधिवक्ता जगदीश सिंह गालोदिया,सौदान सिंह ठाकुर,मुश्ताक अहमद सिद्दीकी,पदम सिंह उदाना,जगदीश लाठियां,अंतर सिंह खरवाड़िया,शशिकांत शर्मा,विश्वास झाला
दीपक वर्मा,कमल यादव,विनय श्रीवास्तव,सतीश पटेल,दीपेश व्यास,अजय बामनिया,शाहरुख पटेल,विष्णु गालोदिया,गौतम गालोदिया,विनय गोस्वामी,सुलक्षणा जसोना,लाखन नागर सहित,न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
।