
पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अभिभावक वर्ग ने श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल की अनियमितताओं को लेकर मंत्री पटेल से भेंट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार श्रमोदय विद्यालय भोपाल में अध्ययनरत लगभग सौ छात्र-छात्राओं के पालकों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को भोजन समय पर और पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता, जो छात्र देर से मेस में पहुंचते हैं उन्हें खाना नहीं दिया जाता। विद्यालय में शिक्षकों की कमी बनी हुई है तथा पुस्तकों का वितरण भी अब तक नहीं किया गया है। छात्रावास में पानी और बिजली की गंभीर समस्या है और रहने की व्यवस्था भी बेहद अव्यवस्थित है। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षकों द्वारा बच्चों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है जिससे उनका मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है। इन समस्याओं को लेकर पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अभिभावक — बद्री पटेल केवलारी, कौशल पटेल सूखा, दर्शन पटेल टीला, तखत पटेल किंद्रहो, बलराम पटेल नदरई पथरिया, सोनू लड़िया टीला, भुजबल पटेल पथरिया, बालकिशुन पटेल पथरिया, रघुनाथ पटेल लखरोनी और हरिदास कुर्मी बोतराई सहित अन्य लोग — आज दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को दमोह स्थित मंत्री कार्यालय पहुंचे और मंत्री पटेल से मुलाकात की। मंत्री जी ने सभी अभिभावकों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि बच्चों के हित में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी तथा श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल का निरीक्षण कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। अभिभावकों ने उम्मीद जताई कि मंत्री जी के हस्तक्षेप से विद्यालय की स्थिति में सुधार होगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।









