सालमगढ़ 101 यूनिट रक्तदान हुआ सालमगढ़ संघ के तत्वावधान में किया गया रक्तदान

रिपोर्ट – दिपेंद्र सिंह चौहान
प्रतापगढ़ जिले के दलोट तहसील के सालमगढ़ नगर में सकल सालमगढ़ संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सालमगढ़ कस्बे से 101 यूनिट रक्तदान का सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें कस्बे से नारी शक्ति सहित रक्तदाताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया जिसमें भामाशाहओं के द्वारा रक्तदाताओं को भामाशाह मांगीलाल जी ठेकेदार साहब मऊखेड़ा वाले की तरफ से प्रत्येक रक्तदाता को काजू 100 ग्राम, दाख 100 ग्राम, एवं दुग्ध पान करवाया एवं भामाशाह भगवती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सालमगढ़ की ओर से रक्तदाताओं को कॉफी पिलाई गई साथ ही निर्मल कुमार जी पिता मानक लाल जी पाडलिया की तरफ से बिस्कुट खिलाए गए एवं सकल सालमगढ़ संघ द्वारा सभी रक्तदाताओं को संघ के दुपट्टे एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया