टीकमगढ़ जिले के शिव मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाया विवाह
रिपोर्टर:- शशांक पटैरिया
चंदेरी:- गुना के बाद अब चंदेरी में भी एक हिंदू- मुस्लिम युगल द्वारा विवाह सूत्र में बंध जाने का समाचार है, जिसमें मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से सनातन परंपरानुसार विवाह किया है। यह विवाह मप्र के टीकमगढ़ जिले के एक शिव मंदिर में किए जाने के बाद चर्चाओं में आ गया है।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार चंदेरी थाना क्षेत्र की रहने वाले मुस्लिम परिवार की युवती की मुलाकात चंदेरी साड़ी का काम करते समय यहीं के अंकित कोली से हुई थी, दोनों एक साथ काम करते हैं और
इसी के चलते पिछले चार वर्षों से उनके बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था, लेकिन मजहबी भेदभाव उन्हें एक नहीं होने दे रहा था, जिसमें दोनों के ही परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे। इसी को देखते हुए अंततः मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर सनातन का मार्ग अपनाया और फिर टीकमगढ़ जिले के एक शिव मंदिर में हिंदू धर्म के अंकित कोली से विवाह रचा
लिया। हालांकि लड़की के परिवार ने इस शादी से दूरी बनाए रखी। लेकिन लड़के के परिवार ने अपनी बहू को अपना लिया है।
मर्जी से अपनाया सनातन धर्म : हिंदू लड़के से शादी करने वाली नवविवाहिता ने कहा है कि पहले मेरा नाम अनुष्का बानो था लेकिन अब उन्होंने सनातन धर्म अपनाने और विवाह के बाद अपना नाम अनुष्का कोली रख लिया, उनके ऊपर इसके लिए कोई दबाव नहीं था, उन्होंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है, वहीं पति अंकित कोली ने भी दोनों के विवाह को स्वीकारते हुए इसे स्वेच्छा निरुपित किया है।