बेहतर रणनीति के आधार पर राजस्व महाभियान 3.0 के लंबित प्रकरणों का कराएं निराकरण-कलेक्टर
रिपोर्ट-सुनीलशर्मा
अनूपपुर -कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार आपसी सामंजस्य बनाते हुए बेहतर रणनीति के आधार पर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। जिससे प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी अपने हल्का क्षेत्र में जाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के आधार पर करें । कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की सायं काल बैठक आयोजित कर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, फॉर्मर रजिस्ट्री, एनपीसीआई के लंबित प्रकरणों की स्थिति की अनुभागवार समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर के रोजगार सहायक एवं मोबिलाइजर को शामिल करते हुए बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लंबित ई-केवाईसी कार्य की भी समीक्षा की तथा पटवारी को नक्शा तरमीम, बंटवारा एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनपीसीआई की पेंडेंसी लिस्ट के आधार पर बैंक के अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को दिए। उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारियों तथा बैंक सखी के माध्यम से एनपीसीआई के लंबित प्रकरणों का निराकरण कराया जाए तथा इस कार्य में बैंक द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने राजस्व महाभियान 3.0 के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।