हजारों की संख्या में शहीद केशवप्रसाद को राजकीय सम्मान से अन्तिम बिदाई
रिपोर्टर– देवेंद्र बलिये
भारतीय सेना में शामिल होकर राजस्थान बीकानेर में पदस्थत थे बालाघाट जिले के लाल 8 वी बटालियन के हवलदार के पद में कार्यरत थे आन डिवटी के दौरान शनिवार 30 नवंबर को 187 सैन्य अस्पताल बीकानेर ऑन ड्यूटी निधन हो गया ड्यूटी तैनाती के दौरान भारतीय जवान की मौत की खबर उनके गांव सहित बालाघाट जिले में इस खबर ने शोक की लहर एवं अन्तिम दर्शन के लिए हजारों संख्या में लोगों ने सुबह से नगर पालिका मलाजखंड गेट के पास उनके पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन के लिए देश के प्रति अपनी देश भक्ति इक्षा जाहिर किया है जिसके अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को शहीद केशव प्रसाद की मृत्य शरीर को उनके गृह ग्राम बालाघाट जिले के बिरसा तहसील में तकरीबन 2:00 बजे पूर्वक सेना के जवानों के उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई करते हुए मुख्य मार्ग से हजारों की रेली में गृह ग्राम चिचगांव देवा टोला की ओर अग्रसर किया गया हवलदार केशव प्रसाद के शव को सम्मान के साथ अंतिम संस्कारों की प्रक्रिया पूर्ण की गई अंतिम विदाई के दौरान पुलिस बैंड, बिगुल, राष्ट्रीय धुन के साथ सम्मान पुरवक राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत माता की जय शहीद स्व. केशव प्रसाद अमर रहे के नारे लगाए गए पुलिस एवं जवान ने सलामी दी मौके में पुलिस उच्च अधिकारियों एवं एस.डी.एम सर की उपस्थिति भी देखने को मिली स्व.केशवप्रसाद राजस्थान बीकानेर में 8वी बटालियन में हवलदार के पद में थे जिन्होंने करीब 20 वर्ष तक सेवा दिया देश के प्रति अपने जीवन को समर्पित कर शाहिद भारत मां लाल को देखने के लिए दैनिक जिवन के कार्य को छोड़ तहसिल क्षेत्र के लोगों ने अपना पुरा दिन का समय अग्नि संस्कार की अन्तिम विधी तक सभी उपस्थित रहे हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी