राहुल ले रहे है फेलोशिप इन मेडिकल कॉस्मेटोलॉजी का ज्ञान… बेहतर प्रदर्शन पर हो रहे है सम्मानित
रिपोर्ट विपिन जैन
बड़वाह- काटकूट के राहुल बर्फा प्रोग्राम कॉस्मेटोलॉजी मे भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्हे समय-समय पर सम्मानित भी किया जा रहा है। ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ एस्थेटिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी (लखनउ) के सहयोग फैकल्टी ऑफ कॉस्मों एस्थेटिक गवर्नमेंट ऑफ एजुकेशन बोर्ड मुंबई द्वारा कॉस्मेटोलॉजी मे सहायता के लिए अध्ययन और नैदानिक कार्यशालाओं के आवश्यक पाठ्यक्रम को विधिवत पूरा करने पर सम्मानित भी हो रहे है।
राहुल ने बताया है कि इस कार्यक्रम मे न केवल लेजर,केमिकल पील्स,ट्राइकोलॉजी, पीआरपी, इंजेक्टेबल्स और अन्य विषयों को कवर करता है। बल्कि यह आपकों दुनिया मे सबसे अच्छे और सबसे अद्यतन कॉस्मेटोलॉजी पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम मे समय-समय पर सबसे नए विषयों और तकनीकों को भी जोड़ता रहता है। तथा इस कार्यक्रम मे दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण आपकों मेडिकल कॉस्मेटोलॉजी के प्रतिस्पर्धा क्षेत्र मे अपना नाम स्थापित करने मे मदद करता है।