अखिल भारतीय शुष्क कृषि अनुसन्धान परियोजना, हैदराबाद के समन्वयक डॉ जे वी एन एस प्रसाद ने कृषि विज्ञान संस्थान

रिपोर्ट सतीश
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी केंद्र द्वारा मीर्ज़ापुर जिले के पहाड़ी ब्लाक में चल रहे शुष्क कृषि अनुसन्धान परियोजना केंद्र आर आई एफ़ एस ग्राम टेढ़ा, गुरखुली, निकरा गाँव दांती का निरीक्षण किया.
डॉ प्रसाद ने टेढ़ा एवं गुरखुली गांव कुछ चुने हुए किसानों के खेतो का निरीक्षण किया और आयोजित किसान गोष्ठी में किसानो ने परियोजना की पूरी टीम को माला पहना कर सम्मानित किया और डॉ जे वी एन एस प्रसाद ने किसानो को संबोधित किया. किसानो को शुष्क क्षेत्र होने के कारण तालाबों में जल संरक्षण करने और उस संरक्षित जल से खेतों की सिंचाई करने के बारे में बताया. परियोजना के मुख्य वैज्ञानिक डॉ अनुपम कुमार नेमा ने बकरी एवं मुर्गी पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय,रा गाँ द परिसर में कृषि वानिकी का भी निरीक्षण किया.
डॉ प्रसाद ग्राम दांती के किसानो के पानी की संकट समस्याएं सुनी, मृदा एवं जल संरक्षण विभाग के साथ मिल कर जल संकट का समाधान करने का आश्वासन दिया.
कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी परिसर में भी चल रहे विभिन्न प्रयोगों का निरीक्षण किया.
इस दौरान केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार राजपूत एवं परियोजना के तकनिकी सहायक श्री दिव्य दर्शन सिंह, फील्ड सहायक अभिनव सिंह सहित अनेकों किसान मौजूद रहे।