अवैध गौवंश का मामला; रस्सी मे बंधे थे 32 मवेशी,2 कि मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन। कसरावद पुलिस ने रस्सी से बंधे 32 मवेशियों से भरा कंटेनर पकडा हैं। वाहन मे मवेशियों के लिए हवा पानी की कोई व्यवस्था नही थी। जिस वजह से 2 गौवंश मृत अवस्था में पाए गए। मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। कसरावद टिआई एमआर रोमडे ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी , कि एक हरियाणा पासिंग कंटेनर ( HR 55 AC 4376 ) मे अवैध गौवंश ठुसकर भरा है। मवेशी कटने के लिए महाराष्ट्र की और जाने के लिए कसरावद क्षेत्र में पहुंच रहा हैं। जिसके पश्चात आनन फानन में बुधवार को पुलिस ने जय स्तम्भ चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया। जिसमें बैठे चार व्यक्तियों ने पुलिस की पुछताछ मे अपने नाम बल्लु कुरैशी पिता सुल्तान कुरैशी उम्र 36 वर्षीय , कदिर पिता जाहिर खान 32 वर्षीय , कामिल पिता असमल कुरैशी उम्र 22 वर्षीय व मुस्ताक पिता मुंशी खान उम्र 36 वर्षीय निवासी दिवानी कालोनी रूनकता उत्तर प्रदेश का होना बताया है। सभी आरोपी मथुरा जिला के निवासी है।पुलिस ने बताया कि ट्रक कंटेनर को चैक करने उसके पीछे का गेट खोलकर देखा तो जिसमे 32 गौवंश को रस्सी से बांधकर बडी निर्दयतापूर्वक रखा था। कंटेनर के अंदर भुसा पानी की कोई व्यवस्था नही थी,और अंदर कोई हवा पासिंग होने का कोई स्थान भी नही था, क्योंकि यह गौवंश डबल पार्टेशन मे भरा हुआ था। जिस वजह से 2 गौवंश मृत अवस्था में पडे मिले। आरोपियों पर धारा 4 , 6 , 9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 और 11( 1 ) घ पशु क्रुरता अधिनियम 1960 व म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 मे मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।