पैगंबर मोहम्मद साहब की योमें पैदाइश को बड़ी सादगी और भाई चारे से मनाया

पैगंबर मोहम्मद साहब ने दुनिया की कुरीतियों को दूर करने का किया था काम
*कुरावली/मैनपुरी।* 28 सितंबर 2023 ब्रस्पतिवार के दिन पूरी दुनिया में हजरत पैगंबर साहब के योमें पैदाइश का पर्व बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। जिसके तहत कस्वा के विभिन्न मार्गो पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस के दौरान सर पर टोपी, हाथ में बैनर, लवो पर दीन ए इलाही लिए मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग व युवा चल रहे थें, जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को याद किया। तो वही नगर की सभी मजिदे और मोहल्ले मुसलमानों द्वारा सजाए गए। तय मार्गो पर जुलूस निकाल हजरत पैगंबर साहब के संदेशों को लोगो तक पहुंचाया।
गुरुवार को जुलूस ए मोहम्मदी नगर की जामा मस्जिद से शुरु होकर मोहल्ला पठानान और फिर सराय होते हुए जीटी रोड, सदर बाजार का भ्रमण करते हुए जामा मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगो की खिदमत के लिए नगर के लोगो द्वारा जगह जगह स्टॉल भी लगाए गए। जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हाफिज हाशिम ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। इस्लाम कहता है कि इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है। मतलब इंसान सर्वाेपरि प्राणी है, इसलिए सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है। जुलूस ए मोहम्मदी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे कि पैगंबर साहब ने जो संदेश दिए हैं, अगर उस पर अमल किया जाए तो सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान हाफिज असलम रज़ा, हाजी कलीम कुरैशी, हाजी निशार कुरेशी, राशिद हुसैन, हारून खान, तफजुल हुसैन, शाकिर हुसैन, अब्दुल्ला खान, जैन रज़ी, इरशाद खान, दानिश खान तारिक हुसैन, सैफ अंसारी, फराज खान, साहिल खान, फहाद खान, आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट — जाज़िब उमर